आपके आसपास में गंदगी होने पर सफाई के लिए नगरपालिका अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र लिखिए।

औपचारिक पत्र

गंदगी के विषय में नगरपालिका अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र

 

दिनांक : 6 मई 2024

 

सेवा में,
श्रीमान नगरपालिका अध्यक्ष,
गाजियाबाद नगरनिगम,
गाजियाबाद (उ.प्र.)

विषय : गंदगी की सफाई हेतु प्रार्थना पत्र

 

माननीय नगरपालिका अध्यक्ष महोदय,

मैं गाजियाबाद के सुंदर नगर से मानव शर्मा हमारे क्षेत्र में फैली गंदगी के विषय में आपको यह पत्र लिख रहा हूँ। हमारे सुंदर नगर इलाके में जगह-जगह गंदगी का ढेर लगा हुआ है, जिसके कारण हमारी कॉलोनी के निवासी बेहद परेशान हैं। गंदगी के कारण हमारी कालोनी में बदबू फैली रहती है तथा मच्छरों और कीड़ों मकोड़ों का आतंक रहता है। नगरपालिका नगर पालिका की तरफ से कचरा उठाने वाली गाड़ी नियमित रूप से हमारी कॉलोनी में नहीं आती है। इस संबंध में हमने कई बार शिकायतें की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया हमारी कालोनी में फैली गंदगी के संबंध संज्ञान लेते हुए तुरंत ही कार्रवाई का आदेश दें, ताकि हमारी कालोनी गंदगी मुक्त हो सके। आशा है कि कि आप शीघ्र ही उचित कार्रवाई करेंगे।

धन्यवाद,

भवदीय,
मानव शर्मा,
निवासी – सुंदर नगर, गाजियाबाद ।


Related questions

अपने विद्यालय की वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति के लिए विद्यालय प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए।।

स्कूल में साफ-सफाई करवाने हेतु प्रधानाचार्य जी को प्रार्थना-पत्र लिखिए​।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions