अनौपचारिक पत्र
वैज्ञानिक यात्रा का वर्णन करते हुए अपने मित्र के नाम पत्र
दिनांक : 20 जून 2024
प्रिय मित्र सुधीर,
तुम कैसे हो?
मैं तुम्हें अपने कल की वैज्ञानिक यात्रा के बारे में बताता हूँ। कल संडे की छुट्टी होने के कारण मैं अपने पड़ोस के कुछ दोस्तों के साथ नेहरू साइंस सेंटर गया था, जोकि मुंबई के वर्ली क्षेत्र में स्थित है। ये एक विज्ञान केंद्र है, जहाँ पर विज्ञान से संबंधित अनेक वस्तुएं रखी है। यहाँ पर वैज्ञानिक सिद्धांतों की व्याख्या करने वाली अनेक जानकारियां प्राप्त होती हैं।
इस साइंस सेंटर में विज्ञान संबंधी अनेक प्रदर्शियां लगती है। यहां पर एक तारामंडल भी है, जिसे नेहरू तारामंडल कहते हैं। हमने नेहरू तारामंडल में जाकर अपने सौरमंडल के बारे में जाना। इसके अलावा हमने साइंस सेंटर में अनेक तरह के वैज्ञानिक प्रयोगों को जाना और समझा तथा वैज्ञानिक उपकरणों को देखा। कल की वैज्ञानिक यात्रा अविस्मरणीय रही। जब भी तुम्हें आओगे तो मैं तुम्हें नेहरू तारामंडल लेकर जाऊंगा तुम्हें वहां जाकर बहुत मजा आएगा।
तुम्हारा मित्र,
धीरज ।
Related questions
विद्युत कटौती से होने वली असुविधा की सूचना देते हुए अवर अभियंता को पत्र लिखिये।