आपके क्षेत्र में बाइकर्स के स्टंट से सारे कॉलोनीवासी परेशान हैं। इस समस्या के खतरे का उल्लेख करते हुए पुलिस अधिकारी से समाधान का आग्रह करते हुए और पत्र लिखिए।

औपचारिक पत्र

बाइकर्स के स्टंट से होने वाली परेशानी के समाधान हेतु पुलिस अधिकारी को पत्र

 

दिनाँक 2 अक्टूबर  2024

 

सेवा में,
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक
,
योगी नगर पुलिस थाना,
योगी नगर कॉलोनी,
राजापुर (उत्तम प्रदेश)

णाननीय वरिष्ठ निरीक्षक महोदय,
मेरा नाम मनन अरोड़ा है। मैं योगी नगर कॉलोनी का स्थाई निवासी हूँ। मैं हमारे योगी नगर कॉलोनी में पिछले कुछ समय से बाइकर्स युवकों द्वारा फैलाए गए आतंक से आपको अवगत कराना चाहता हूँ। ये बाइकर्स युवक तरह-तरह के स्टंट करके कॉलोनी वासियों की नाक में दम किए हुए हैं। ये युवा लड़के जोश में आकर कॉलोनी की सड़कों पर तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए स्टंट करते हैं, जिससे आसपास से गुजरते लोगों की जान पर बन आती है। कॉलोनी वासियों द्वारा रोकने पर भी यह युवा लड़के कुछ भी नहीं सुनते और दिन हो या देर रात यह कॉलोनी की सड़कों पर स्टंटबाजी करते रहते हैं। इन युवाओं पर अपने स्टंट के वीडियों बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालने का चस्का भी लगा हुआ है जिससे इनकी हरकते और बढ़ती जा रही हैं।

कई बार इन्हीं में से कुछ युवा लड़कों के साथ दुर्घटना भी हो गई है और उन्हें तो चोट आई ही है, आसापस गुजरते हुए लोगों को भी चोट आई है। लेकिन फिर भी इनके इन पर कोई असर नहीं होता है और यह अपने हरकतों से अपने साथ-साथ आसपास गुजरने वाले लोगों को जीवन को भी खतरे मे डालते रहते हैं। इनकी में स्टंटबाजी के कारण कॉलोनी के आम निवासी सड़क पर निकलते समय खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते। इस कारण हमारी कॉलोनी में आना-जाना दूभर हो गया है।

मेरा आपसे अनुरोध है, आप तुरंत इस संबंध में उचित कार्रवाई करें और इन सभी बाइकर्स युवाओं द्वारा किए जाने वाले स्टंट पर अंकुश लगाने के लिए सख्त एक्शन लें ताकि हम सभी कॉलोनी वासियों को राहत मिले। कृपया त्वरित कार्रवाई करते हुए बाइसर्क युवाओ के साथ-साथ हम सभी के जीवन को भी खतरे से बचाएं।

धन्यवाद,

भवदीय,
मनन अरोड़ा,
योगीनगर कॉलोनी,
राजापुर (उत्तम प्रदेश)


Related letters

अपने इलाके में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस आयुक्त को एक पत्र लिखिए।

बिहार में गुंडागर्दी समाप्त करने के लिए आईजी (IG) को एक पत्र लिखें।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions