अनौपचारिक पत्र
छोटे भाई को सलाह देते हुए पत्र
दिनांक : 10 अगस्त 2024
प्रिय छोटे भाई अमित,
खुश रहो
आशा करता हूँ, तुम छात्रावास में ठीक होगे और तुम्हारा मन लग गया होगा। मुझे पता चला है कि तुम कुछ दिनों से परेशान हो । परेशानी का कारण यह है कि तुम खुश नहीं हो क्योंकि अभी तक तुम्हारा कोई दोस्त नहीं बना । इस बात के लिए तुम्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है । तुम्हें बहुत सोच-समझकर अपने दोस्त बनाने है । तुम्हें सबसे पहले यह सोचना है कि तुम घर से दूर छात्रावास में पढ़ाई करने आए हो । तुम्हें मन लगाकर पढ़ाई करनी है और अपनी लक्ष्य को प्राप्त करना है । तुम्हें अच्छी संगति में रहना है । तुम्हें अच्छे दोस्त बनाने है । ऐसे दोस्त बनाने है जो विश्वास करने लायक हो । ऐसे दोस्त हो हमेशा अच्छे कामों में साथ दे । तुम्हें ज्यादा चिन्ता नहीं लेनी है । हमेशा खुश रहना है । खुश रहोगे तभी तुम्हारा मन पढ़ाई में लगेगा । आशा करता हूँ, तुम मेरी बातों को समझोगे और खुश रहोगे । अपना ध्यान रखना। जल्दी ही मिलने आऊंगा ।
तुम्हारा बड़ा भाई,
पुनीत
Related questions
आपका छोटा भाई विद्यालय की तरफ से कहीं घूमने जा रहा है, उसे एक पत्र लिखिए।