औपचारिक पत्र
अवर विद्युत अभियंता को विद्युत कटौती के संबंध में पत्र
दिनांक : 19 जून 2024
सेवा में,
श्रीमान अवर विद्युत अभियंता,
जालंधर विद्युत निगम,
जालंधर (पंजाब)
विषय : विद्युत कटौती के संबंध में पत्र
माननीय महोदय,
मैं मोंगा नगर का निवासी दिनेश जुनेजा, हमारे मोंगानगर में लगातार हो रही विद्युत कटौती के संबंध में यह पत्र लिख रहा हूँ। पिछले 15 दिनों से हमारे मोंगानगर में लगातार विद्युत विभाग द्वारा लगातार बिजली की कटौती की जा रही है। इस कारण हमारी कॉलोनी के निवासियों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस समय बच्चों की परीक्षायें चल रही है और विद्युत विभाग द्वारा की जा रही कटौती के कारण उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है।
हम सब कामकाजी पुरुष भी जब शाम को अपने ऑफिस से घर आते हैं तो घर में अंधेरा पाते हैं, तब हमें बेहद निराशा का सामना करना पड़ता है। बिजली विद्युत कटौती का कोई निश्चित समय नहीं है और कभी भी बिजली चली जाती है। आपसे अनुरोध है कि विद्युत विभाग द्वारा लगातार की जा रही विद्युत कटौती के संबंध में उचित कार्रवाई करें और अनियमित विद्युत कटौती को रोकें। अनियमित विद्युत कटौती के अलावा विद्युत कटौती यदि आवश्यक हो तो एक समय निश्चित कर दें, ताकि हम सभी नागरिक उसके अनुसार अपने कार्यक्रम को बना सकें।
आशा है, आप इस संबंध में तुरंत ही उचित कार्रवाई करेंगे और हम नागरिकों को राहत प्रदान करेगे।
भवदीय,
दिनेश जुनेजा,
मोंगा नगर, जालंधर
Related questions
अपने विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाने हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र लिखें।