विज्ञापन लेखन
गर्म कपड़े दान मेले का विज्ञापन
वस्त्र दान मेला आप सब को सूचित किया जाता है कि दिनांक 25/02/2025 को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला , चेओग के प्रांगण में हर वर्ष की भांति “ गर्म कपड़े दान मेले ” का आयोजन किया जा रहा है । दिसंबर और जनवरी माह में ठंड के प्रकोप को देखते हुए , इस मेले में चेओग के विभिन्न गावों में कार्य कर रहे गरीब प्रवासी मजदूरों और उनके परिवारों में गर्म वस्त्र बांटे जाएंगे ।
सभी शिमला वासियों से अनुरोध है कि इस मेले में गर्म वस्त्र दान कर गरीबों और ज़रूरत मंदों की मदद करें ।
प्रार्थी : प्रधानाचार्य,
वरिष्ठ मध्यमिक पाठशाला,
चेओग, शिमला (हिमाचल प्रदेश)