अनुच्छेद
मेरा प्रिय मित्र
मेरा प्रिय मित्र का नाम अनिकेत है। वह न केवल मेरा सहपाठी है, बल्कि मेरे जीवन का अभिन्न हिस्सा भी हैं। अनिकेत मेरे सभी मित्रों में मुझे सबसे अधिक प्रिय है। अनिकेत का स्वभाव बहुत ही सरल और सौम्य है। वह हमेशा मेरी मदद करने के लिए तत्पर रहता है। चाहे पढ़ाई हो या कोई व्यक्तिगत समस्या वह हर समय मेरे लिए उपलब्ध रहता है। उसकी सबसे खास बात यह है कि वह कभी भी किसी को निराश नहीं करता और हमेशा सकारात्मक सोचता है। हम दोनों के बीच मित्रा का संबंध बहुत अधिक मजबूत है और हमारे बीच गहरी समझ है। अनिकेत एक कुशल खिलाड़ी भी है और वह हमारे विद्यालय की क्रिकेट टीम का कप्तान भी है। मैं उसके नेतृत्व में खेलकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करता हूँ। उसकी मेहनत और लगन मुझे प्रेरित करती है। उसके साथ बिताए हुए सभी पल मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। अनिकेत की दोस्ती मेरे लिए इस जीवन में अनमोल उपहार से कम नहीं है। मेरे प्रिय मित्र अनिकेत की दोस्ती ने मेरे जीवन को खुशियों और आनंद से भर दिया है। मुझे अपने प्रिय मित्र अनिकेत पर बहुत गर्व है।
Other questions
यदि मैं हवाई जहाज़ होता (अनु्च्छेद)
कक्षा में मेरा पहला दिन (अनुच्छेद लेखन)
अगर मेरे मामा का घर चाँद पर होता। (अनुच्छेद)
भ्रमण का महत्व बताते हुए एक अनुच्छेद लिखिए।