यदि मैं हवाई जहाज़ होता (अनु्च्छेद)

अनुच्छेद

यदि मैं हवाई जहाज़ होता

 

यदि मैं हवाई जहाज होता, तो आसमान में ऊँची उड़ान भरता और दुनिया के हर कोने को देखने का मौका पाता। मैं बादलों के बीच से गुजरते हुए विभिन्न देशों और उनकी संस्कृतियों का अनुभव करता। हर दिन नई-नई जगहों पर उतरता और लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाता।

यदि मैं हवाई जहाज होता तो मेरा जीवन रोमांचक और चुनौतीपूर्ण होता क्योंकि मैं अलग-अलग देशों में जाता, जहाँ पर अलग-अलग भौगोलिक परिस्थातियां होती है। हवाई जहाज होने पर मैं ऊंचाईयों को छूता और हवा से बातें करता हुआ बादलों के बीच से गुजरता। मैं बादलों से बातें करता और उनसे कहता कि तुम समय पर बरस जाया करो। अलग-अलग देशों के हवाई अड्डों पर रुकते समय, मुझे विभिन्न भाषाओं को जानने का मौका मिलता और तरह-तरह के लोगों से मुलाकात होती।

यदि मैं हवाई जहाज होता तो लोग मेरी वजह से अपने प्रियजनों से मिलते, नए स्थानों की खोज करते और अपने सपनों को पूरा करते। इस तरह लोगों को उनके प्रियजनों से मिलाकर, उनके गंतव्य तक पहुँचाकर मुझे अपार आनंद आता। यदि मैं हवाई जहाज होता मैं देशों की सीमाओं के बंधन से परे आसमान की उँचाईयों को छूता और विभिन्न देशों की दूरियों को नापता।


Other questions

अनुच्छेद जब मैंने पिज़्ज़ा बनाया

अनुच्छेद लिखिए ‘बातें कम, काम ज्यादा’

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions