अनुच्छेद
बातें कम काम ज्यादा
जीवन में हमें बाते कम करनी चाहिए और काम ज्यादा करना चाहिए । जो मनुष्य जीवन में बड़ी-बड़ी बाते करता है, और काम कुछ भी नहीं करता वह जीवन में कभी सफलता प्राप्त नहीं कर सकता है। जो मनुष्य बाते कम करता और अपनी सफलता पाने के लिए चुपचाप मेहनत करता है वह हमेशा जीवन में सफलता प्राप्त करता है। मनुष्य को सफलता प्राप्त करने के लिए बात कम करनी चाहिए और काम ज्यादा करना चाहिए।
बातें कम करने से हम अपने काम को ज्यादा समय दे पाते है, इसलिए हमें हमेशा काम पर ध्यान देना चाहिए। ऐसा अक्सर देखने में आया है, को जो लोग अपने जीवन में कुछ नहीं कर पाते वह अक्सर बातें बहुत बड़ी-बड़ी करते हैं, लेकिन उन बातों को वास्तविक कर्म के रूप में नहीं बदल बाते। इसके विपरीत जो वास्तव में कुछ करना चाहते है, वे बोलकर नहीं बल्कि कुछ करके दिखातें है। उनका मुँह नहीं उनका काम बोलता है।
Related questions
फौजी की माँ पर अनुच्छेद लिखें।
अपने माता-पिता के साथ बिताए सुखद पलों के अनुभवों को अनुच्छेद के रूप में लिखिए।