फौजी की माँ पर अनुच्छेद लिखें।

अनुच्छेद

फौजी की माँ

 

फौजी की माँ दुनिया की सबसे शक्तिशाली माँ होती है । वह अपने बच्चे को बचपन से मजबूत बनाती है। फौजी की माँ का दिल बहुत हिम्मत वाला होता है। वह दुनिया में किसी से नहीं डरती है । वह सब को हिम्मत देती है । उसका दिल बहुत बड़ा होता है, वह अपने पति और अपने बच्चों के बिना अकेली रह लेती है । वह इतनी हिम्मत वाली होती है कि वह अपने देश के प्रति कर्तव्य को समझती है । वह उस हर पल की खबर के लिए हमेशा तैयार रहती है कि उसे कब क्या खबर सुनने मिलेगी।

फौजी की माँ जानती है कि उसका बेटा देश की सेवा के लिए देश की सीमा पर गया है। फौजी माँ देश की रक्षा के लिए अपने बेटे को समर्पित कर देती है, और अपने बेटे के बलिदान के लिए भी तैयार होती है। कोई भी माँ अपने संतान को अपने से दूर नहीं करना चाहती। कोई भी माँ हमेशा चाहती है कि उसकी संतान उसके पास और सुरक्षित रहे। वह देश की सीमा पर देश की रक्षा करते हुए दुश्मनों से जूझते समय उसके बेटे की जान भी जा सकती है, ये सब जानते हुए भी फौजी की माँ हमेशा इन सारी स्थितियों के लिए तैयार रहती है, वह कभी निराश नहीं होती है । उसे पता होता है, कि उसका बेटा देश के प्रति अपना कर्तव्य पूरी निष्ठा से निभाएगा।

फौजी की माँ सबसे हिम्मत वाली और बड़े दिल वाली होती है। अपने बेटे को देश की सेवा के लिए न्योछावर कर देने के लिए बड़ा कलेजा चाहिए होता है, जो एक फौजी की माँ के पास होता है।


Related questions

अपने माता-पिता के साथ बिताए सुखद पलों के अनुभवों को अनुच्छेद के रूप में लिखिए।

‘सरकार को भिखारियों के पुनर्वास के लिए प्रयत्न करना चाहिए’ इस विषय पर अनुच्छेद लिखिए।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions