ई-मेल लेखन
मित्र को कॉपी स्कैन करके भेजने का ई-मेल
दिनांक : 2 फ़रवरी 2024
To : pramod_1331@yahoo.co.in
From : jayesh.srivastav12@gmail.com
Subject : कक्षा कार्य की कॉपी स्कैन करके ई-मेल से भेजने का अनुरोध
प्रिय मित्र प्रमोद,
जैसा कि तुम जानते हो कि किसी कारणवश मैं स्कूल नहीं आ पा रहा हूँ। दरअसल मेरी मम्मी बहुत बीमार है, इस कारण मुझे उनकी देखभाल करनी पड़ रही है और मैं स्कूल नहीं जा पा रहा। मैं जानता हूँ कि मेरी पढ़ाई का बहुत नुकसान हो रहा है। बाकी विषयों की पढ़ाई तो मैंने घर पर काफी कुछ कवर कर ली है, लेकिन मुझे विज्ञान विषय के बारे में विशेष चिंता है।
विज्ञान के प्रैक्टिकल आदि के नोट्स घर पर नहीं बनाये जा सकते। इस कारण में विज्ञान की पढ़ाई में पिछड़ गया हूँ। मेरा तुम से अनुरोध है, कि मेरी अनुपस्थिति में विज्ञान में जो भी पढ़ाई करवाई गई हो, जो कुछ नोट्स लिखवाए गए हों, प्रैक्टिकल आदि के जो नोट्स के हों, उन सब की कॉपी करके मुझे ई-मेल करके भेज सको तो तुम्हारी बड़ा उपकार होगा। मैं उन नोट्स देख कर अपनी पढ़ाई को कवर कर लूंगा। अभी मैं एक हफ्ता और स्कूल नहीं आ पाऊंगा। आशा है तुम मेरी मदद करोगे।
तुम्हारा मित्र,
जयेश ।
Other questions
आप पिकनिक पर गए। दोस्त को ई-मेल करें। ई-मेल में उसे पिकनिक के बारे में बताते हुए लिखें।