आपके क्षेत्र में नकली दूध बेचने का धंधा खूब फल-फूल रहा है। इसकी रोकथाम हेतु स्वास्थ्य निरीक्षक को ई-मेल लिखिए।

ई-मेल लेखन

नकली दूध बेचने का धंधा खूब फल-फूल रहा है इसकी शिकायत करते हुए निरीक्षक को ई-मेल

Date: 20 June 2023
To: heathinspector@delhihealthdepartment.com
From: sameerarora2330@gmail.com
Subject: नकली दूध का धंधा करने के संबंध में शिकायत

 

माननीय स्वास्थ्य अधिकारी,

पिछले कई दिनों से हमारे शहर में नकली दूध बनाने का धंधा खूब जोरो से फल-फूल रहा है। मैं खुद इस गोरखधंधे का शिकार हुआ हूँ। कई बार दूध लाने पर मुझे पता चलता है कि जो दूध में बाजार से लेकर आया, वह नकली है। इस तरह नकली दूध का इस धंधे के कारण हम सभी नागरिकों के स्वास्थ्य से गंभीर खिलवाड़ किया जा रहा है। चंद मुनाफे के लालच में कुछ लोग इस हद तक गिर गए हैं कि उन्हें जनता के स्वास्थ्य की भी परवाह नहीं है। यदि शीघ्र ही इस नकली दूध बनाने के गोरखधंधे पर लगाम नहीं लगाई गई तो शहर के नागरिकों का स्वास्थ्य संकट में पड़ सकता है।

मेरा आपसे अनुरोध है कि आप शीघ्र से शीघ्र इस संबंध में कोई ठोस कदम उठाएं। हम सभी नागरिक आपसे प्रार्थना करते हैं कि आप नकली दूध बनाने और बेचने वालों का पता लगाएं और उन पर सख्त कार्रवाई करें ताकि इस तरह की गलत प्रवृत्तियों पर रोक लगे।

आशा है आप इस संबंध में अवश्य ही शीघ्र ही कोई ना कोई उचित कार्रवाई करेंगे।
धन्यवाद,

भवदीय,
समीर अरोरा,
निहाल विहार, दिल्ली

sameerarora2330@gmail.com


Related questions

आप पिकनिक पर गए। दोस्त को ई-मेल करें। ई-मेल में उसे पिकनिक के बारे में बताते हुए लिखें।

पड़ोस में हुई अग्नि दुर्घटना पर अग्निशमन दल ने तुरंत कार्यवाही करके आग को फैलने से रोक लिया नगर के दमकल विभाग को प्रशंसा भरा ईमेल लिखिए ।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions