प्रार्थना पत्र
छात्र वृत्ति हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
दिनांक : 6/8/2024
सेवा में,
माननीया प्रधानाचार्या महोदया,
राजकीय बालिका विद्यालय,
शिमला
विषय: छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना-पत्र
माननीय महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं, चंचल शर्मा, राजकीय बालिका विद्यालय, शिमला में कक्षा 9 की छात्रा हूँ। मेरा अनुक्रमांक 23 है। मैं अपनी पढ़ाई में अत्यंत रुचि रखती हूँ और हमेशा कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने का प्रयास करती हूँ। पिछले वर्ष 8वीं कक्षा में परीक्षा में मैंने 78% अंक प्राप्त किए थे।
हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नही है। मेरे पिताजी का छोटा सा फेरी व्यवसाय है और उनकी मासिक आय बेहद कम होने कारण अक्सर मुझे विद्यालय की फीस भरने मे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, जिसके कारण मेरी शिक्षा पर प्रभाव पड़ रहा है। मुझे मेरी पढ़ाई छूटने का भय अक्सर सताता रहता है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे छात्रवृत्ति प्रदान करने की कृपा करें, जिससे मैं अपनी शिक्षा निरंतर जारी रख सकूँ और अपने भविष्य संवार सकूं।
मैं आपको आश्वस्त करती हूँ कि यदि मुझे छात्रवृत्ति दी जाती है, तो मैं इसका पूर्ण सदुपयोग करूँगी और विद्यालय का नाम रोशन करने का प्रयास करूँगी।
आपकी दया और सहयोग की आशा में।
धन्यवाद।
भवदीया,
चंचल शर्मा,
राजकीय बालिका विद्यालय,
शिमला
कक्षा – 9ब
अनुक्रमांक – 23
Related questions
विद्यालय के प्रधानाचार्य को चरित्र प्रमाण पत्र देने का अनुरोध करते हुए एक प्रार्थना पत्र लिखिए ।