बधाई पत्र
छोटी बहन को बधाई-पत्र
प्रिय प्रतीक्षा
कल दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित हुए थे। तुमने दसवी कक्षा में 85% अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर तुम्हें हार्दिक बधाई! यह तुम्हारी कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिभा का परिणाम है मुझे तुम पर बहुत गर्व है।
तुम्हारी यह उपलब्धि न केवल तुम्हारे लिए, बल्कि हमारे पूरे परिवार के लिए खुशी का कारण है। मुझे विश्वास है कि यह सफलता तुम्हारे उज्जवल भविष्य की शुरुआत है।
आशा है कि आगे भी तुम इसी तरह मेहनत करती रहोगी और जीवन में यूँ ही सफलता प्राप्त करती रहोगी। आगे अपने सपनों को पूरा करो। तुम्हारी बड़ी बहन हमेशा तुम्हारे साथ है। हम सब तुम्हारे साथ हैं।
एक बार फिर से तुम्हारी सफलता से तुम्हे मेरी तरफ से बधाई!
तुम्हारी बड़ी बहन,
समीक्षा
Other questions
आप राकेश गर्ग है। आपके भैया भाभी को पुत्र प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर उनके लिए एक बधाई संदेश लिखिए।
आपका मित्र आई.आई.टी की परीक्षा में चयनित हो गया है उसे बधाई पत्र लिखिए।