नवयुवकों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर दो मित्रों की बातचीत का संवाद लेखन करें।

संवाद लेखन

नवयुवकों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर दो मित्रों के बीच संवाद

 

मित्र 1 ⦂ मोहन तुम्हें पता चला वाटिका कॉलोनी में रहने वाला श्याम बहुत नशा करता है।

मित्र 2 ⦂ क्या यह सच्च है? तुम्हें कैसे पता चला कि वो नशा करता है?

मित्र 1 ⦂ हाँ, यह सच है। सब जगह यह बात फ़ैल चुकी है। दरअसल कल उसके घर पुलिस आई थी और उसे गिरफ्तार करके ले गई।

मित्र 2 ⦂ पुलिस क्यों आई थी?

मित्र 1 ⦂ वो जिस नशे के डीलर से नशीले पदार्थ लेता था। वो डीलर कल पकड़ गया था। उस डीलर ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि किन-किन लोगों को नशीले पदार्थ बेचता है। उसने श्याम का भी नाम ले दिया।

मित्र 2 ⦂ ओह, रमेश, क्या करें, मुझे तो अपने बच्चों की चिन्ता है कि वह क्या करेंगे। जिस तरह का आज का समय चल रहा है। बच्चे नशे की गिरफ्त में बहुत जल्दी आ जाते हैं।

मित्र 1 ⦂ तुम सही कह रहे हो। आज के समय में नवयुवकों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति देखकर बहुत चिन्ता होती है।

मित्र 2 ⦂ आज के समय में बेरोज़गारी बहुत बढ़ रही है। नवयुवक नशे जैसी बुरी आदतों की बढ़ावा दे रहे है।

मित्र 1 ⦂ आजकल देखने में आ रहा है कि स्कूल से  ही बच्चे नशे जैसे चीजों के चक्कर में पड़ जाते है।

मित्र 2 ⦂ आने वाले नवयुवकों का जो हाल होने वाला है, मुझे बड़ी चिंता होती है।

मित्र 1 ⦂ हमारे समाज को बचाने के लिए जरूरी है कि नवयुवकों को नशे के चंगुल से निकाला जाए नहीं तो हमारा समाज तबाह हो जाएगा।

मित्र 2 ⦂ तुम सही कर रहे हो।


Related questions

परीक्षा में आए कठिन प्रश्न-पत्र के बारे में दो मित्रों के बीच संवाद लिखिए।

वर्तमान शिक्षा प्रणाली पर दो शिक्षकों के बीच संवाद लिखो

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions