स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर अपने क्षेत्र मे खाद्य वस्तुओं में मिलावट तथा उससे होने वाले दुष्परिणामों को स्पष्ट करते हुए एक शिकायती पत्र लिखिए

औपचारिक पत्र

खाद्य वस्तुओं की मिलावट की शिकायत के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र

 

दिनांक : 8 अगस्त 2024

 

सेवा में,
श्रीमान मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी,
शिमला नगर स्वास्थ्य विभाग,
शिमला (हि. प्र.) ।

विषय : खाद्य सामग्रियों में मिलावट संबंधी शिकायत ।

महोदय, मैं शिमला की खलिनी कॉलोनी की निवासी हूँ और इस पत्र के माध्यम से खाद्य वस्तुओं की मिलावट के संबंध में आपके समक्ष शिकायत प्रेषित कर रही हूँ। महोदय, आजकल बाजार में मिलने वाली खाद्य सामग्री में बड़े स्तर की मिलावट पाई जा रही है। इस कारण हम सभी निवासियों के स्वास्थ्य को खतरा पैदा हो गया है।

बाजार में खुलेआम धड़ल्ले से मिलावटी सामग्री बिक रही है। दुकानदारों को शिकायत करने पर वह विवाद करने लगते हैं। ऐसा लगता है उनकी और मिलावटखोरों की ऊपर के अधिकारियों आदि से मिलीभगत है, इसी कारण उन्हें मिलावट का कोई ध्यान नहीं रह पाता। ये मिलावटखोर अधिक मुनाफे के चक्कर में आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इन मिलावटी खाद्य पदार्थों के कारण मुझे अपने परिवार के स्वास्थ्य की भी चिंता होने लगी है।

महोदय, एक जागरूक गृहिणी होने के नाते मेरा दायित्व बनता है कि संबंध में अपना विरोध प्रकट करूं। मेरा आपसे निवेदन है कि इस संबंध में तुरंत ही उचित कार्यवाही करें और खाद्य सामग्री में मिलावट करने वाले मिलावटखोरों और दुकानदारों पर उचित लगाम लगाएं। आशा है, जनता के हित को ध्यान में रखते हुए आप शीघ्र ही इस संबंध में उचित कार्रवाई करेंगे।

धन्यवाद,

भवदीया,
कृति अरोड़ा,
खलिनी,
शिमला ।


Related questions

आपके क्षेत्र में सड़कों पर रोशनी न होने से अंधकार रहता है। नगर निगम के अधिकारी को पत्र लिखकर अपेक्षित प्रबंध करवाने के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए।

पीलिया रोग की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखिए​।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions