औपचारिक पत्र
स्वतंत्रता दिवस हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र
दिनाँक : 7 अगस्त 2024
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
दयानंद विद्यालय,
निर्माण विहार, दिल्ली
विषय : विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाने हेतु कार्यक्रम के आयोजन संबंध में
आदरणीय प्रधानाचार्य सर
हम सभी कक्षा 9 व 10 के छात्र हैं। हम आपको यह पत्र आने वाले स्वतंत्रता दिवस के मनाने के संबंध में लिख रहे हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आगामी 15 अगस्त को हमारे भारत का स्वतंत्रता दिवस है। यह एक राष्ट्रीय पर्व है और इस पर्व पर अनेक आयोजन किए जाते हैं। हमारे विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस लंबे समय से मनाया जाता रहा है, लेकिन स्वतंत्रता दिवस पर कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का अभाव रहता है।
सर, हम सभी छात्रों का आपसे अनुरोध है कि इस बार स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय में देशभक्ति संबंधी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाए। हम सभी विद्यार्थियों ने इस संबंध में मंचन के लिए कुछ कार्यक्रम भी तैयार किए हैं, जिमनें देशभक्ति के गीत, कविताएं, लघु नाटक और नृत्य नाटिका शामिल है। आशा है आप हम सभी विद्यार्थियों का अनुरोध ध्यान में रखते हुए इस स्वतंत्रत दिवस पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की भी अनुमति देंगे और इसके संबंध में शीघ्र ही व्यवस्था करेंगे।
धन्यवाद
प्रार्थी,
कक्षा-9 व 10 के सभी छात्र,
दयानंद विद्यालय,
निर्माण विहार,
दिल्ली
Other questions
विद्यालय के प्रधानाचार्य को चरित्र प्रमाण-पत्र देने का अनुरोध करते हुए एक प्रार्थना पत्र लिखिए ।
फ़ीस माफ़ी के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखो।
विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र लेने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखें।