औपचारिक पत्र
कक्षा के छात्रों की शिकायत करते हुए प्रधानाचार्य को पत्र
दिनांक – 22 जुलाई 2024
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य,
डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल,
न्यू शिमला 171009,
विषय : छात्रों के अनुचित व्यवहार के संबंध में
आदरणीय सर,
अत्यंत विनम्रता पूर्वक मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि मैं डी.ए.वी. विद्यालय का दसवीं कक्षा का छात्र हूँ। मैं कक्षा का मॉनीटर भी हूँ। इस पत्र के द्वारा मैं आपसे कुछ छात्रों के संबंध में शिकायत करना चाहता हूँ । कल अंग्रेज़ी के पीरियड अध्यापिका जी के कहे अनुसार मुझे इस बात का ध्यान रखना था कि सभी छात्र अंग्रेज़ी में बात करें परंतु मेरे दो सहपाठी सोहन और मोहन अंग्रेजी में बात नहीं करते है। वे कुछ गलत शब्दों का इस्तेमाल करते है।
उनसे मैंने कई बार आग्रह किया कि वह अंग्रेज़ी में बात करें , उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी बल्कि मेरे साथ बुरा व्यवहार किया। अध्यापिका जी ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन उनकी परवाह न करते हुए उन्होंने गलत शब्दों का प्रयोग किया और छुट्टी के बाद देख लेने की धमकी दी। मैं अत्यंत विनम्रता के साथ यह कहना चाहता हूँ कि ऐसे छात्रों के कारण हमारे विद्यालय की गरिमा को चोट लगेगी। यदि इनके ऊपर सख्त कार्रवाई न की गई तो इनका हौसला और बढ़ेगा और ये स्कूल के अन्य छात्रों के साथ भी यही व्यवहार अपनाएंगे।
अतः आपसे निवेदन है कि आप इन छात्रों के विरुद्ध ठोस कार्यवाई करें जिससे अन्य छात्रों को भी इससे सीख मिले ।
आपके इस सहयोग के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
रोहन,
कक्षा– दसवीं,
अनुक्रमान 24
डीएवी विद्यालय,
न्यू शिमला ।
Related questions
विद्यालय के प्रधानाचार्य को चरित्र प्रमाण पत्र देने का अनुरोध करते हुए एक प्रार्थना पत्र लिखिए ।