डी. ए. वी. महाविद्यालय,
चंडीगढ़,
सूचना
स्काउट/गाइड शिविर का आयोजन
दिनांक : 12/1/2024
विद्यालय के सभी छात्र व छात्राओं को सूचित किया जाता है कि 18-01-2024 को डी. ए. वी. विद्यालय में स्काउट एंड गाइड शिविर का आयोजन किया जा रहा है । स्काउटिंग गाइडिंग युवाओ के व्यक्तित्व विकास में बेहद सहायक आयोजन है जो एक सैन्य अधिकारी लॉर्ड रॉबर्ट स्टीफेन्सन स्मिथ बेडन पॉवेल द्वारा 1907 में प्रारंभ किया गया था ।
वर्तमान में स्काउट गाइड संगठन विश्व के 216 देशों और उपनिवेशों में संचालित है । लगभग 5 करोड़ सदस्यों के साथ यह विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है । सभी विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वह सब स्काउट/गाइड शिविर में भाग लें ।
द्वारा,
रंजनप्रसाद (प्रधानाचार्य)
डी. ए. वी महाविद्यालय,
चंडीगढ़ ।
Related questions
अपने मामाजी को पत्र लिखकर पिताजी के स्वास्थ्य में सुधार की सूचना दीजिए l