औपचारिक पत्र
अशुद्ध पानी की शिकायत करते हुए नगराध्यक्ष को पत्र
दिनांक – 22 जून 2024
सेवा में,
श्रीमान नगर अध्यक्ष,
फरीदाबाद नगर निगम,
फरीदाबाद ।
विषय : निर्मल नगर इलाके में पीने के अशुद्ध पानी आने के संबंध में शिकायत एवं शुद्ध पानी के वितरण का अनुरोध
माननीय नगराध्यक्ष महोदय,
निवेदन इस प्रकार है कि हमारे निर्मल नगर इलाके में कई दिनों से पीने का अशुद्ध पानी आ रहा है। पानी का रंग बेहद मटमैला होता है और कभी-कभी उसमें छोटे-छोटे कीड़े भी होते हैं। इस कारण हमें या तो पीने के लिए बाहर से पानी शुद्ध पानी मंगाना पड़ता है अथवा इसी पानी को शुद्ध करने की प्रक्रिया करनी पड़ती है जो कि बेहद लंबी होती है और इसमें हमारा काफी खर्चा होता है।
इस अशुद्ध पानी को पीने के कारण हमारे इलाके के अनेक लोग बीमार भी पड़ गए हैं। पीने की पानी की घोर किल्लत होने के कारण हमारे निर्मल नगर कॉलोनी के सभी निवासियों का जीवन बेहद अस्त-व्यस्त हो गया है। हम इस संबंध में नगर निगम विभाग को कई बार पत्र लिख चुके हैं लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है।
मेरा अपने सभी कॉलोनी निवासियों की तरफ से आपसे अनुरोध है कि हमारे निर्मल नगर इलाके में पीने का शुद्ध पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने की कार्रवाई शीघ्र से शीघ्र करें ताकि हम सभी निवासियों का जीवन सामान्य हो सके।
आशा है कि आप जनता की इस तकलीफ को आप समझेंगे और शीघ्र से शीघ्र कार्रवाई करेंगे।
धन्यवाद।
भवदीय,
मनोज कुमार एवं निर्मल नगर इलाके के समस्त कॉलोनी निवासी ।