अनौपचारिक पत्र
मामाजी को धन्यवाद पत्र
दिनाँक – 20 जून 2024
प्रणाम मामा जी,
आशा करता हूँ आप ठीक होगे। मामा जी माफ़ी चाहता हूँ कि आपको पत्र लिखने में थोड़ा लेट हो गया। मामाजी, सबसे पहले मैं आपको इतने सुन्दर उपहार के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूँ। आपके द्वारा उपहार के रूप में भेजा गया बैग बहुत सुन्दर है। मुझे बहुत पसंद आया। मैं इसे अब स्कूल लेकर जाऊंगा। आप इस बार जन्मदिन में नहीं आ पाए मुझे उस बार दुःख हुआ। आपने पत्र में बताया है कि आपके ऑफिस को आपको छुट्टी नहीं मिल पाई इस कारण आप नहीं आ पाए। चलिए इस बार आप नहीं आ पाए तो कोई बात नहीं लेकिन अगली बार आपको ऐसे उपहार नहीं भेजना है, आपको खुद आना है। आप अपने ऑफिस में पहले से छुट्टी ले लेना।
एक बार फिर आपको हृदय से उपहार के लिए धन्यवाद। आप से जल्दी मिलने आऊंगा। अपना ध्यान रखना। आपको और मामीजी को प्रणाम। छोटी बहन वंशिका को प्यार।
आपका भांजा,
अंकुर
Other questions
अपने मामाजी को पत्र लिखकर पिताजी के स्वास्थ्य में सुधार की सूचना दीजिए l
मई महीने में आपके विद्यालय में हुई परीक्षा, इस बात को बताते हुए अपनी बुआजी को पत्र लिखिए।