मई महीने में आपके विद्यालय में हुई परीक्षा, इस बात को बताते हुए अपनी बुआजी को पत्र लिखिए।

अनौपचारिक पत्र

मई महीने में विद्यालय में हुई परीक्षा के बारे में बताते हुए बुआजी को पत्र

दिनाँक : 28 मई 2024

 

आदरणीय बुआजी,
चरण स्पर्श

बुआजी मेरी नौवीं कक्षा की परीक्षा में महीने में संपन्न हो गई है। मैंने पूरे साल परीक्षा अच्छी तैयारी की थी, इस कारण मेरे सारे पेपर अच्छे हुए। केवल गणित के विषय में मेरे दो प्रश्न छूट गए, क्योंकि मैं कुछ सवालों में उलझा गया और समय पर सारे सवालों को हल नहीं कर पाया। बाकी सभी विषयों पेपर बहुत अच्छे हुए।

मैंने पूरे साल परीक्षा के लिए अच्छे से तैयारी की थी और पूरे साल पढ़ाई की थी, इसलिए मुझे परीक्षा के विषय में कोई डर नहीं था। मुझे उम्मीद है कि परीक्षा परिणाम आने मेरे अच्छे अंक आएंगे।

बुआजी, आपको मेरी पढ़ाई की हमेशा चिंता रहती है और आप पिताजी को पत्र लिखते समय अक्सर मेरी पढ़ाई के लिए पूछती रहती हैं। पिताजी ने बताया था कि आप मेरी परीक्षा कैसी हुई इस बारे में पूछ रही थीं। इसीलिए मैंने आपको यह पत्र लिख रहा हूँ। मेरी परीक्षा के परिणाम 25 जून को घोषित किए जाएंगे। जून महीने में संभव है कि मैं आपके घर आपसे मिलने आऊं। तब मैं 10-15 दिन आपके पास रहूंगा। मेरी तरफ से फूफा जी को प्रणाम और छोटी बहन को स्नेह है।

आपका भतीजा
गौरव


Other questions

अपने मामाजी को पत्र लिखकर पिताजी के स्वास्थ्य में सुधार की सूचना दीजिए l

अपने पिताजी को अपनी परीक्षा की तैयारी के विषय में पत्र लिखिए।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions