अनौपचारिक पत्र
परीक्षा के तैयारी के विषय में पिताजी को पत्र
दिनांक : 5 मई 2024
आदरणीय पिताजी
चरण स्पर्श
पिताजी, मैं यहाँ पर कुशल पूर्वक हूँ। आपका पत्र प्राप्त हुआ। घर में सब की कुशलता जानकर प्रसन्नता हुई। पिता जी आपने मेरी पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी के विषय में पूछा है। पिताजी, मेरी परीक्षा की पूरी तैयारी हो चुकी है और मैं निरंतर अभ्यास कर रहा हूँ।
मुझे आशा है कि मेरे सारे पेपर अच्छे होंगे। पिताजी, मैंने आपसे वादा किया है कि मैं कम से कम 80% अंक लेकर आऊंगा तो मुझे पूरा विश्वास है कि मैं आपके विश्वास और अपने वादे पर खरा उतरूंगा। परीक्षा खत्म होते ही मैं आपको सूचित कर दूंगा। आप मुझे लेने आ जाना और छुट्टियों में हम सब कहीं बाहर घूमने चलेंगे। शेष बातें अगले पत्र में। आपके पत्र के इंतजार में…
आपका पुत्र
मनीष
Related questions
आपने अपना जन्मदिन कैसे मनाया उसके बारे में अपने मित्र को पत्र लिखिए।