औपचारिक पत्र
विद्यालय की कैंटीन दुबारा खोलने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र
दिनांक – 25/11/2023
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य,
डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल,
न्यू शिमला 171009 ।
विषय – कैंटीन दोबारा खुलवाने के लिए प्रार्थना पत्र ।
आदरणीय सर,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का छठी कक्षा का छात्र हूँ। मैं हम सभी विद्यार्थियों की तरफ से आपको विद्यार्थियों के हित से संबंधित एक सुझाव देना चाहता हूँ। कुछ माह पूर्व हमारे विद्यालय की कैंटीन खानपान की गुणवत्ता के विवाद पर बंद हो गई थी। उसके बाद से हमारे विद्यालय की कैंटीन बंद पड़ी है। हमारे विद्यालय में बच्चों को जलपान के लिए एक कैंटीन होना बहुत जरूरी है। कभी-कभी बच्चे अपना खाने का डिब्बा (लंच बॉक्स) लाना भूल जाते हैं। ऐसी स्थिति में कैंटीन न होने से उन्हें भूखे रहना पड़ता है। अतः आपसे निवेदन है कि आप विद्यालय में कैंटीन दोबारा खोलने की व्यवस्था करें। कैंटीन की सुविधा उपलब्ध होने से हम सभी छात्रों को अनावश्यक भूखा नहीं रहना पड़ेगा। आपके इस सहयोग के लिए हम सभी छात्र आपके सदा आभारी रहेंगे।
धन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
अजय,
कक्षा – 6-ब,
अनुक्रमांक 04
डीएवी विद्यालय,
न्यू शिमला ।
Related questions
विद्यालय के प्रधानाचार्य को चरित्र प्रमाण पत्र देने का अनुरोध करते हुए एक प्रार्थना पत्र लिखिए ।