आपके विद्यालय में खेल का मैदान नहीं है, विद्यालय में खेल के मैदान को बनवाने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखें।

औपचारिक पत्र

खेल के मैदान की मांग करते हुए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र

 

दिनांक – 9 अगस्त 2024

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
सर्वोदय विद्यालय,
चंडीगढ़ ।

विषय: विद्यालय में खेल का मैदान बनवाने हेतु प्रार्थना पत्र ।

 

माननीय महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं अंकिता रावत, कक्षा – 10 की छात्रा हूँ। मैं आपका ध्यान हमारे विद्यालय में खेल के मैदान की अनुपस्थिति की ओर आकर्षित कराना चाहती हूँ।

खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि मानसिक विकास और टीम भावना को भी बढ़ावा देते हैं। एक उचित खेल मैदान की कमी के कारण हम छात्र इन लाभों से वंचित रह जाते हैं। इसके अतिरिक्त, खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने की हमारी क्षमता भी सीमित हो जाती है। विद्यालय में मैदान होने के कारण हम सभी छात्र-छात्राएं मैदानी खेलों से वंचित हो रहे हैं।

अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया विद्यालय परिसर में एक खेल मैदान बनवाने पर विचार करें। यह न केवल हमारे शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होगा, बल्कि विद्यालय की प्रतिष्ठा को भी बढ़ाएगा।

आशा करती हूँ कि आप इस विषय पर गंभीरता से विचार करेंगे और शीघ्र ही सकारात्मक कदम उठाएंगे।

धन्यवाद।

भवदीया,
अंकिता रावत,
सर्वोदय विद्यालय,
कक्षा 10-A,
अनुक्रमांक – 02


Related questions

अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय को एक प्रार्थना पत्र लिखें, जिसमें कक्षा के शरारती बच्चों द्वारा अनुशासन भंग करने की शिकायत की गई हो।

विद्यालय के प्रधानाचार्य को चरित्र प्रमाण पत्र देने का अनुरोध करते हुए एक प्रार्थना पत्र लिखिए ।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions