औपचारिक पत्र
पार्सल न मिलने की शिकायत करते हुए डाकपाल को पत्र
दिनांक – 24 जून 2024
सेवा में,
डाकपाल महोदय,
डाक केंद्र कार्यालय,
नई दिल्ली, दरियागंज,
विषय – पार्सल ना मिलने के संबंध में
महोदय,
निवेदन है कि मैं नई दिल्ली के दरियागंज क्षेत्र का निवासी हूँ। मैं आपको ये पत्र मेरे एक पार्सल के संंबंध में लिख रहा हूँ। मेरे भाई ने 15 दिनों पहले एक पार्सल भोपाल से दिल्ली मेरे पास भेजा था। आमतौर पर मुझे वह पार्सल 3 से 5 दिनों के बीच मिल जाना चाहिए था, मुझे वो पार्सल 15 दिन बीत जाने तक नहीं मिला है। मेरा यह पार्सल बहुत ही जरूरी है क्योंकि इसमें मेरे कार्यालय के कुछ आवश्यक दस्तावेज़ हैं।
मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप कृपा करके इस मामले की छानबीन करवाएं। ताकि मुझे मेरा पार्सल मिल सके। पत्र के साथ मैं पार्सल भेजे जाने की रसीद का फोटो भेज रहा हूँ, जो मेरे भाई ने मुझे आनलाइन भेजी है। कृपया इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर देखें।
धन्यवाद,
भवदीय,
मोहनलाल,
C-1586, अंसारी रोड,
दरियागंज ।