आपका एक जरूरी पार्सल जो आपको इसी हफ्ते मिलना था, नही मिला। छानबीन हेतु आपके क्षेत्र के डाकघर के डाकपाल को पत्र लिखिए।

औपचारिक पत्र

पार्सल न मिलने की शिकायत करते हुए डाकपाल को पत्र

 

दिनांक – 24 जून 2024

सेवा में,
डाकपाल महोदय,
डाक केंद्र कार्यालय,
नई दिल्ली, दरियागंज,

विषय – पार्सल ना मिलने के संबंध में

महोदय,
निवेदन है कि मैं नई दिल्ली के दरियागंज क्षेत्र का निवासी हूँ। मैं आपको ये पत्र मेरे एक पार्सल के संंबंध में लिख रहा हूँ। मेरे भाई ने 15 दिनों पहले एक पार्सल भोपाल से दिल्ली मेरे पास भेजा था। आमतौर पर मुझे वह पार्सल 3 से 5 दिनों के बीच मिल जाना चाहिए था, मुझे वो पार्सल 15 दिन बीत जाने  तक नहीं मिला है। मेरा यह पार्सल बहुत ही जरूरी है क्योंकि इसमें मेरे कार्यालय के कुछ आवश्यक दस्तावेज़ हैं।

मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप कृपा करके इस मामले की छानबीन करवाएं। ताकि मुझे मेरा पार्सल मिल सके। पत्र के साथ मैं पार्सल भेजे जाने की रसीद का फोटो भेज रहा हूँ, जो मेरे भाई ने मुझे आनलाइन भेजी है। कृपया इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर देखें।
धन्यवाद,

भवदीय,
मोहनलाल,
C-1586, अंसारी रोड,
दरियागंज ।


Related questions

अपने इलाके में पीने का पानी अशुद्ध आता है, इसकी शिकायत करते हुए तथा शुद्ध जल का वितरण करवाने हेतु नगराध्यक्ष को पत्र लिखिए |

आप के गाँव मे ग्रामपंचायत द्वारा ‘स्वच्छ ग्राम सुंदर ग्राम’ यह अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया गया, इसलिए आप के गाँव के सरपंच जी को धन्यवाद देते हुए पत्र लिखिए।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions