गर्मियों की छुट्टियों में तुम्हारे दिन कैसे बीते हैं, अपनी बुआजी को पत्र लिखें।

औपचारिक पत्र

छुट्टियों के बारे में बताते हुए बुआजी को पत्र

 

दिनांक : 2 जुलाई 2024,

प्रिय बुआ जी,
चरण स्पर्श ।

मुझे पूरी आशा है कि आप स्वस्थ और प्रसन्न होंगी। हम सब भी यहाँ पर स्वस्थ और प्रसन्न हैं।

बुआजी, आज ही आपका पत्र प्राप्त हुआ था। आपने मुझसे मेरी गर्मियों की छुट्टियों के बारे में पूछा कि मैं गर्मियों की छुट्टियों में मेरा समय कैसे बीता और मैं कहाँ गईं? तो बुआजी गर्मियों की छुट्टियों में मेरा समय बहुत अच्छा बीता। बुआजी, गर्मियों की छुट्टियों में पहले हम अपनी नानी के घरगए थे। वहाँ पर मैं 15 दिनों तक रही। नानी के साथ समय बिताना बहुत ही मजेदार था। नानी ने हमें तरह-तरह के स्वादिष्ट पकवान बनाकर खिलाए। नानी, बहुत ही स्वादिष्ट खाना बनाती हैं। नानी के बगीचे में सेब और आम के पेड़ लगे थे। हमने जीभर कर आम और सेबों का मजा लिया। एक दिन हम सब लोग गाँव के पास एक झील के किनारे पिकनिक पर भी गए थे, जहां पर हमने बहुत मजे किए और झील के किनारे बैठकर खूब गप्पें मारी।

इसके बाद हम पहाड़ों की यात्रा पर गए। वहां का मौसम बहुत सुहावना था। हमने बहुत सारी नई जगहें देखीं और प्रकृति की सुंदरता का आनंद लिया। पहाड़ों में ट्रैकिंग करना और झरने के पास बैठकर पानी की कलकल ध्वनि सुनना एक अद्भुत अनुभव था।

मुझे फोटोग्राफी का बहुत शौक है, इसलिए मैंने वहां की सुंदर तस्वीरें भी खींची हैं। मैं जल्द ही आपको वो तस्वीरें दिखाऊंगी।

छुट्टियों के दौरान मैंने कुछ नई किताबें भी पढ़ीं और बहुत कुछ सीखा। अब स्कूल खुलने का समय आ गया है और मैं नई ऊर्जा के साथ तैयार हूँ।

आपकी भतीजी
ज्योत्सना,
शिमला


Related questions

अपने चाचा-चाची को अपने जन्मदिन के लिए निमंत्रण पत्र लिखें।

जीवन रूपी पथ पर निरंतर गतिशील रहने की प्रेरणा देते हुए अपने मित्र को पत्र लिखें​।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions