पढ़ाई की प्रगति के बारे में बताते हुए पिताजी के नाम एक पत्र लिखिए।

अनौपचारिक पत्र

पढ़ाई की प्रगति के विषय में पिताजी को पत्र

 

दिनांक – 9 अगस्त 2024

 

मिले – श्री राधेश्याम सिंह
सूबेदार, भारतीय सेना,
मथुरा छावनी,
मथुरा

द्वारा – अंकुश सिंह,
दारागंज, भोपाल ।

आदरणीय पिताजी,
सादर चरण स्पर्श ।

मैं यहाँ पर कुशलपूर्वक हूँ और आशा करता हूँ, आपका स्वास्थ्य भी ठीक होगा।  पिताजी माँ ने बताया कि कल आपका पत्र आया था। अपने पत्र में आपने माँ से मेरी पढ़ाई की प्रगति के विषय में पूछ रहे थे तो पिताजी मैं आपको बता दूं कि मेरी पढ़ाई ठीक प्रकार चल रही है। अगले महीने बाद मेरी अर्धवार्षिक परीक्षाएं होने वाली है और मैंने अपनी परीक्षाओं की तैयारी करनी आरंभ कर दी है। वार्षिक परीक्षा में मैंने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने का लक्ष्य निर्धारित किया है और मैं चाहता हूं कि मैं कम से कम 80% अंकों के साथ उत्तीर्ण होऊं। मुझे अपने पढ़ाई की तैयारी पर पूरा विश्वास है कि मैं अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकूंगा और आपकी आशाओं पर भी खरा उतरूंगा।

पिताजी, आपका स्वास्थ्य कैसा है? आप देश की रक्षा में तत्परता से लगे है ये देखकर मुझे आपपर गर्व होता है। पिताजी, छट्टियों में जब भी आप घर पर वापस आओ तो मेरे लिए कुछ अच्छी-अच्छी ज्ञानवर्धक पुस्तक के लिए लेकर आना। मेरी और छोटी बहन की तरफ से आपको चरण स्पर्श।

आपका पुत्र,
अंकुश


Related questions

अपने मामाजी को पत्र लिखकर पिताजी के स्वास्थ्य में सुधार की सूचना दीजिए l

अपने पिताजी को अपनी परीक्षा की तैयारी के विषय में पत्र लिखिए।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions