औपचारिक पत्र
फ़ीस माफ़ी के लिए प्रधानाचार्य को पत्र
दिनाँक : 1 जुलाई 2023
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य
हिल व्यू विद्यालय,
आदर्श नगर,
न्यू शिमला
विषय : फ़ीस माफ़ी के लिए पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है मेरा नाम सुनीता शर्मा है। मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं ‘ब’ की छात्रा हूँ। मुझे नवीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। विद्यालय में होने वाली अन्य सभी प्रतियोगिताओं में भी मैंने पुरस्कार प्राप्त किया है।
मेरे पिताजी एक स्कूल में चपरासी हैं। हम कुल चार भाई–बहन हैं। हम सबकी पढ़ाई के जिम्मेदारी पिताजी की ऊपर है। लेकिन उनका वेतन हमारी पढ़ाई आदि के लिए पर्याप्त नही हो पाता है। हमारे घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इस कारण मेरे पिताजी को मेरे विद्यालय की फीस भरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में मुझे अपनी पढ़ाई छूटने की आशंका होती रहती है। मैं अपनी पढ़ाई जारी रखनी चाहती हूँ।
सर, मेरा आपसे अनुरोध है कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए मेरी ‘फ़ीस माफ़’ करवाने की कृपा करें, ताकि मेरी पढ़ाई जारी रहे। मैं सदा आपका आपकी आभारी रहूँगी।
धन्यवाद,
आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या ,
सुनीता शर्मा,
अनुक्रमांक– 14,
कक्षा – 10
Other questions