बधाई संदेश
भैया-भाभी को बधाई संदेश
प्रणाम भैया और भाभी,
प्रणाम,
भैया भाभी आशा करता हूँ, कि आप सब ठीक होंगे। सबसे पहले आपको पुत्र रत्न प्राप्त होने की मेरे तरफ से बहुत-बहुत बधाई। आप दोनों के लिए ये जीवन का बेहद महत्वपूर्ण और खुशी का पल है। ये केवल आप दोनों के लिए ही नहीं बल्कि हमारे पूरे परिवार की खुशी का पल है। इस ने मेहमान के आने से हमारा परिवार पूरा हो गया। मैं भी चाचा बनकर बहुत खुश हूँ। आपको मेरी तरफ़ से एक बार फिर नए सदस्य के आने की बहुत-बहुत बधाई।
आपका छोटा भाई,
राकेश गर्ग ।
Related questions
आपका मित्र आई.आई.टी की परीक्षा में चयनित हो गया है उसे बधाई पत्र लिखिए।
अपने मित्र के क्रिकेट टीम में चुने जाने पर मित्र को बधाई देते हुए पत्र लिखें।