ईमेल लेखन
अग्निशमन दल को धन्यवाद हेतु ईमेल
To: fbshimla@firebrigadeindia.com
From: krishna17@gmail.com
विषय : अग्निशमन दमकल को धन्यवाद
अग्निशमन दल के कर्मचारी बंधुओं ,
नमस्कार
मैं कृष्ण कुमार, गोकुल नगरी का स्थाई निवासी हूँ। बीती रात हमारे पड़ोस में अचानक आग लग गई थी। सभी लोगों ने उसे बुझाने की बहुत कोशिश की परंतु घर के अंदर रखे गैस सिलिन्डर के फट जाने के कारण आग और अधिक फैल गई।
कुछ लोग घर के अंदर फस गए थे और हम लोगों में से किसी की भी हिम्मत नहीं हो रही थी घर के अंदर जाने की। ठीक उसी समय अग्निशमन दल के लोग पहुँच गए और उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना फौरन आग बुझाने का काम शुरू कर दिया।
वे घर के अंदर घुस गए और अपनी जान पर खेल कर लोगों की जान बचाई । कुछ दमकल अधिकारियों को चोटें भी लगी परंतु उन्होंने अपनी परवाह ना करते हुए हमारे जान माल का कोई नुकसान नहीं होने दिया। उनके द्वारा किए गए इस कार्य के लिए हम नगर वासी सदैव उनके आभारी रहेंगे । मैं उन सभी अग्निशमन दल के कर्मचारियों को कोटिशः धन्यवाद देता हूँ।
धन्यवाद सहित ।
कृष्ण कुमार,
गोकुल पुरी,
शिमला
Related questions
बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं और सेवाओं की पूछताछ करने के लिए बैंक अधिकारी को एक ईमेल लिखिए।
आप पिकनिक पर गए। दोस्त को ई-मेल करें। ई-मेल में उसे पिकनिक के बारे में बताते हुए लिखें।