बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं और सेवाओं की पूछताछ करने के लिए बैंक अधिकारी को एक ईमेल लिखिए।

हिंदी ईमेल लेखन

 

To: themanager@gomatinagarbranch.sbi.com

from: mahesh.prajapti13@gmail.com

Subject: बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं और सेवाओं के संबंध में पूछताछ

 

माननीय प्रबंधक महोदय,

मेरा नाम महेश प्रजापति है। मैं स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की लखनऊ की गोमती नगर ब्रांच में बचत खाता खोलने का इच्छुक हूँ। इसी संबंध में मैं खाता संबंधी कुछ जानकारी चाहता हूँ। मुझे बैंक में बजट खाता खोलने के लिए न्यूनतम कितनी राशि जमा करनी होगी? मुझे अपने बचत खाते पर कितनी कितना प्रतिशत ब्याज मिलेगा? मैं अपने बचत खाते में अधिकतम कितनी राशि रख सकता हूँ। मुझे बचत खाते के साथ एटीएम की सुविधा मिलेगी? क्या मैं संयुक्त रूप से बचत खाता खोलना चाहूं तो खोल सकता हूँ। मुझे बचत खाता खोलने के लिए कौन से दस्तावेज देने होंगे? कृपया इन सभी शंकाओं का निवारण करें ताकि मैं आवश्यक प्रबंध करके आपके बैंक में बचत खाता खोल सकूं।
धन्यवाद

निवेदक,

महेश प्रजापति,
Email – mahesh.prajapati13@gmail.com

 


ये भी जानें…

प्रधानाचार्य को शुल्क मुक्ति हेतु प्रार्थना पत्र​ लिखें।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions