निम्न में से मैथिलीशरण गुप्त की रचना नहीं है (i) ‘सिद्धराज’ iii) ‘अनघ’ (ii) ‘इत्यलम्’ (iv) ‘प्रदक्षिणा’।

सही विकल्प होगा…

(ii) ‘इत्यलम्’

════════════

विस्तृत विवरण

निम्नलिखित में ‘इत्यलम्’ मैथिलीशरण गुप्त की रचना नहीं है। ‘इत्यलम्’ अज्ञेय यानि सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय द्वारा रचित रचना है। यह एक काव्य कृति है, जिसकी रचना सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय ने की थी। शेष तीनों रचनाएं ‘मैथिली शरण गुप्त’ द्वारा रचित रचनाएं हैं।

सिद्धराज मैथिली शरण गुप्त द्वारा रचित एक काव्य रचना है, जिसमें उन्होंने मध्यकालीन वीरों पर आधारित कविताएं रची है। सिद्धराज का प्रकाशन 1936 ईस्वी में हुआ।

‘अनघ’ मैथिलीशरण गुप्त द्वारा रचित एक मौलिक नाटक है। अनघ का प्रकाशन 1925 में हुआ।

‘प्रदक्षिणा’ भी मैथिली शरण गुप्त द्वारा रचित एक काव्य है। प्रदक्षिणा का प्रकाशन 1950 की में हुआ था। सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय द्वारा रचित रचना ‘इत्यलम्’ का प्रकाशन 1946 में हुआ था।


Related questions

निम्नलिखित रचनाओं में से ‘सुभद्रा कुमारी चौहान’ की रचना कौन सी है? (a) कदम्ब के फूल (b) कौशल (c) इंदिरा प्रियदर्शिनी (d) बातचीत में शिष्टाचार

‘कलम का सिपाही’ किस विधा की रचना है?

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions