हिन्दी भाषा में बोलते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए :
सदैव स्पष्ट और सरल शब्दों का प्रयोग करें
हिन्दी भाषा बोलते समय भाषा का सरल और स्पष्ट होना अति आवश्यक है क्योंकि जब तक आपकी भाषा सरल और स्पष्ट रूप से सामने वाले व्यक्ति को समझ नहीं आएगी तो आपकी बातचीत करने का कोई भी फायदा नहीं अगर आपके समक्ष खड़ा व्यक्ति आपके द्वारा कहे गए शब्दों को ही नहीं समझ पाएगा पूर्णता आपके द्वारा कही गई बात वह उसके भावों को समझने में असमर्थ रहेगा ।
हावभाव पर रखें ध्यान
बातचीत के दौरान उचित प्रतिक्रिया के साथ-साथ उचित हाव-भाव भी अति आवश्यक है । कई बार देखा गया है कि बातचीत के दौरान गलत हावभाव भी बातचीत को विफल बना देते है । बातचीत करते समय अपने हाथ और शरीर की हलचल को सतर्क रखना बहुत जरूरी है ।
बहस करना कर सकता है बातचीत की क्रिया को विफल
बातचीत के दौरान तर्क वितरक करें किन्तु बहस कभी न करें । तर्क वितर्क का बात चीत में होना अति आवश्यक है । तर्क वितर्क करने से हमें कई नई जानकारी भी मिलती है और उसे मनुष्य की सोच भी विकसित होती है । लेकिन अपनी बात पर अड़े रहने से, जिद्द करने से बातचीत बहसबाजी का रुप ले लेती है । बहस करने से कई बार हमारे संबंध भी बिगड़ सकते है ।
आत्मविश्वास
किसी भी भाषा को बोलते समय आत्मविश्वास होना बेहद आवश्यक है। अगर आप आत्म विश्वास के साथ नहीं बोलोगे तो सामने वाले को आपकी बात पर यकीन करना मुश्किल होगा ।