आपका छोटा भाई विद्यालय की तरफ से कहीं घूमने जा रहा है, उसे एक पत्र लिखिए।

अनौपचारिक पत्र

घूमने के लिए जाने वाले छोटे भाई को पत्र

 

दिनांक : 16 अप्रेल 2024

 

प्रिय भाई अद्वैत
खुश रहो,

हम सब यहाँ पर ठीक प्रकार हैं, आशा करता हूँ तुम भी ठीक प्रकार से होगे। अद्वैत, तुम्हारा पत्र मिला जानकर बहुत खुशी हुई कि तुम अपने सहपाठियों के साथ पालमपुर घूमने जा रहे हो। मैं पहले पालमपुर घूम आया हूँ तो मैंने सोचा कि क्यों न तुम्हे पालमपुर के बारे में कुछ उपयोगी जानकारी दे दूं।

अद्वैत, पालमपुर बहुत ही खूबसूरत जगह है। मैं अभी पिछले हफ्ते ही अपने कार्यालय के काम से वहाँ गया था। पालमपुर चीड़ के वृक्षों से ढका हुआ और झरनों से भरपूर, हिम से ढके धौलाधार पर्वतों के बीच स्थित एक पर्यटक स्थल है।

पालमपुर में चाय के बागान भी है वहाँ पर धौलाधार नेचर पार्क (चिड़िया घर) भी जो बहुत ही खूबसूरत है, तुम वहाँ ज़रूर जाना।

पालमपुर में बहुत से पौराणिक मंदिर है बैजनाथ मंदिर और चामुंडा देवी मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है और वहाँ पर सौरभ वन विहार (इकोलॉजीकल पार्क) है तुम वहाँ अवश्य जाना ।

तुम अपने मित्रों के साथ जाओ और खूब मज़े करो और अपना ध्यान रखना । अपने साथ स्वेटर अवश्य ले जाना क्योंकि वहाँ शाम के समय काफी ठंड हो जाती है । जब वापिस आओगे तो पत्र लिखकर बताना की तुमने वहाँ क्य –क्या किया और अपना ध्यान रखना ।

तुम्हारा बड़ा भाई,
आर्यन ।


Related questions

अपने स्कूल में हुए नाटक के बारे में बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखें।

अपनी माता जी को अपने हॉस्टल की व्यवस्था की सूचना देते हुए एक पत्र लिखिए।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions