अपने इलाके में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस आयुक्त को एक पत्र लिखिए।

औपचारिक पत्र

असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को रोकने के लिए आयुक्त को पत्र

 

दिनांक – 01 -11-2023

 

सेवा में,
श्रीमान थाना अध्यक्ष,
खलिनी, शिमला ( हि.प्र.),

विषय – असामाजिक तत्वों की गतिविधियों बाबत।

महोदय,
विनम्रता पूर्वक मैं आपको बताना चाहती हूँ कि हमारा इलाका इन दिनों असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। कुछ दिनों पहले ही यहाँ पर कुछ लड़कों ने किराए पर एक घर रहने के लिए लिया था। वह यहाँ दूसरे शहर से पढ़ने के लिए आए थे। पहले तो कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक–ठाक ही था, लेकिन अब उन्होंने इसे अपनी अय्याशी और जुए का केंद्र बना लिया है। शराब के नशे में चूर इन गुंडों की वजह से इस क्षेत्र में रहना मुश्किल  हो गया है।

रात-दिन यहाँ जुआरियों का जमावड़ा लगा रहता है और नशे की हालत में मार-पीट और गाली-गलौज आम हो गया है। बहु-बेटियों और बच्चों का तो इस राह पर निकलना बंद हो गया है। इसलिए आम नागरिकों को असुविधा का सामना कर पड़ रहा है।

महोदय, मैं इस पत्र के माध्यम से आपसे अनुरोध करती हूँ कि कृपया इस मामले को गंभीरता से देखें। आपसे मेरा  निवेदन है कि आप इस मकान से इन असामाजिक तत्वों को जल्द से जल्द निकलवाने का प्रबंध करे। आवश्यकता पड़ने पर इन सभी कानून से खिलवाड़ करने वालों को सलाखों के पीछे डालें ताकि स्थानीय जनता शांतिपूर्ण जीवन जी सके।

आपकी इस कृपा के लिए सभी कॉलोनी निवासी आपके सदा आभारी रहेंगे।

धन्यवाद सहित,

भवदीया,
प्रतिमा सिंह,
कनलोग कॉलोनी,
बेमलोई, शिमला ( हि .प्र.) ।


Related question

अपने गाँव या मोहल्ले में नियमित विद्युत व्यवस्था ठीक करने के लिए सहायक विद्युत अभियंता को एक अनुरोध पत्र लिखें।

विद्यालय में पेयजल की सुविधा सुचारू रूप से उपलब्ध करवाने के लिए अपने प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखिए

 

Chapter & Author Related Questions

Subject Related Questions

Recent Questions

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here