औपचारिक पत्र लेखन
विद्यालय में पेयजल की सुविधा सुचारू रूप से उपलब्ध करवाने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र
दिनांक : 24 फ़रवरी 2024
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
राजकीय उच्च विद्यालय,
कसौली
विषय : पेयजल की सुविधा उपलब्ध करने हेतु।
आदरणीय प्रधानाचार्य सर,
निवेदन यह है कि पिछले महीने लोक निर्माण विभाग से संबंधित ‘जल विभाग’ के अधिकारी इस विद्यालय से पीने के पानी (पेयजल) का नमूना लेकर गए थे, जो गुणवत्ता की दृष्टि से पीने अयोग्य ठहराया गया। उसी दिन से विद्यालय में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। कुछ छात्र तो अपने घरों से पीने के पानी की बोतलें लेकर आते हैं और जब पानी खत्म हो जाता है तो आपस में पानी के छीना–झपटी करते हैं।
‘जल विभाग’ वाले छात्रों के लिए केवल दो ही पानी के टैंकर भेजते हैं, जोकि पूरे विद्यालय के छात्रों की प्यास बुझाने के लिए पर्याप्त नहीं है।
यहाँ से केवल दो सौ मीटर की दूरी पर ‘जल विभाग’ की पीने के पानी की पाइप लाइन गुज़रती है । यदि वहाँ से विद्यालय के लिए पानी का कनेक्शन ले लिया जाए तो पानी की समस्या हल हो सकती है।
अतः आपसे निवेदन है कि आप ‘जल विभाग’ के अधिकारियों से बात करें और छात्रों के लिए पेय जल की सुविधा सुचारु रूप से उपलब्ध करवाएं।
धन्यवाद सहित,
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
राजेन्द्र कुमार,
कक्षा नवीं ‘ब,’
राजकीय विद्यालय, कसौली