तहसील में जल संकट के कारण जल व्यवस्था हेतु अतिरिक्त बजट की मांग के लिए अपने जिलाधिकारी उदयपुर को पत्र लिखे।

औपचारिक पत्र

जिलाधिकारी को पत्र

 

दिनांक : 7/3/2024

 

गाँव एवं तहसील राजगढ़,
उदयपुर-313806,
राजस्थान

सेवा में,
जिलाधिकारी,
भुदार, उदयपुर- 313802,
राजस्थान

विषय : जल संकट के कारण चरमराती जल व्यवस्था के संबंध में

महोदय,

मैं, महेश कुमार उदयपुर के तहसील राजगढ़ का स्थायी निवासी हूँ और मैं वर्तमान में गाँव का प्रधान भी हूँ। हमारे गाँव में हर वर्ष गर्मियों में पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस बार तो गर्मी ने सारे पिछले रेकॉर्ड तोड़ दिये हैं और बहुत भयंकर गर्मी बरस रही है। इस बढ़ती गर्मी के कारण, हमारा गाँव बड़े जल संकट से ग्रसित है और पीने तक के पानी के लिए बहुत मुशक्कत करनी पड़ रही है और यह सिलसिला पिछले तीन महीने से चल रहा है।
पिछले हफ्ते तो हमारे गाँव के एक बच्चे को गंदा पानी पीने के कारण संक्रमण हो गया था और उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।

आप जानते हैं पानी के बिना कोई इंसान जिंदा नहीं रह सकता और इसी कारण जैसा भी मिले, पानी तो पीना ही पड़ेगा। इस बारे में मैंने हमारे जिले के प्रखंड विकास अधिकारी से भी बात की थी और इस समस्या का तुरंत समाधान करने के लिए लिखित में आवेदन भी दिया था।

उन्होंने इस बारे में हमें बताया कि हमारे गाँव के लिए पानी की अतिरिक्त व्यवस्था हेतु जल शक्ति विभाग को पत्र लिखा गया है लेकिन विभाग के अधिकारी यह कह रहे हैं कि उन्होने तहसील राजगढ़ के लिए चार बोरेवेल स्थापित करने का का प्रस्ताव आपके मुख्यालय को भेजा था लेकिन आप के कार्यालय के अधिकारी ने यह लिख कर प्रस्ताव खारिज कर दिया कि विभाग के पास इस कार्य के लिए कोई अतिरिक्त बजट नहीं है और अगर बजट आएगा तो वो कार्य शुरू करवा देंगे।

श्रीमान, आप भी जानते हैं कि हमारे गाँव में 300 के लगभग की आबादी है और सरकार की नयी स्कीम ‘जल जीवन मिशन’ के तहत हर घर में स्वछ जल की सुविधा होनी चाहिए लेकिन हमारे तो पूरे गाँव में कोई एक भी केंद्रीकृत साधन या स्रोत भी नहीं जहां से गाँव वाले पानी की व्यवस्था कर सकें।

इसलिए इस पत्र के माध्यम से आप से अनुरोध है कि कृपया हमारी तहसील में जल संकट की समस्या को मद्देनजर रखते हुए आवश्यक कदम उठाने की कृपा करें और कृपया हमारी तहसील की इस समस्या को दूर करने हेतु अतिरिक्त बजट को स्वीकृत करने की कृपा करें, ताकि संबंधित विभाग इस बाबत तुरंत कार्य शुरू कर सके और हमारी पानी की समस्या दूर हो सके।

धन्यवाद,

प्रार्थी,
महेश कुमार,
प्रधान एवं समस्त राजगढ़ वासी ।


Related question

गांव में फैले संक्रामक रोगों को दूर करने के लिए चिकित्सा अधिकारी को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?

गांव में फैले संक्रामक रोगों को दूर करने के लिए चिकित्सा अधिकारी को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions