अनौपचारिक पत्र लेखन
मित्र को प्रेरित करते हुए पत्र
दिनांक : 14/3/2024
प्रिय मित्र रंजन/रंजना
तुम कैसे हो/कैसी हो? तुम्हें मालूम है कि हमारे विद्यालय में ‘वॉइस’ प्रोजेक्ट चालू है, जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राएं मंच पर अपने भाषण कौशल को प्रदर्शित कर सकते हैं। यह उन छात्र-छात्राओं के लिए बेहद उपयोगी प्रोजेक्ट है जो मंच पर बोलने में बेहद संकोच का अनुभव करते हैं। मुझे पता है तुम मंच पर बोलने में बेहद संकोच का अनुभव करते/करती हो। इसीलिए तुम्हें इस प्रोजेक्ट में अवश्य ही भाग लेना चाहिए। इससे तुम्हारी संकोच करने की प्रवृत्ति मिटेगी और मंच पर बोलने में तुम्हें आत्मविश्वास जागेगा।
तुम बिल्कुल भी चिंता मत करो मैं इसमें तुम्हारी पूरी तरह मदद करूंगा/करूंगी। तुम मेरे सच्चे/सच्ची मित्र हो। मैं चाहता/चाहती हूँ कि तुम्हारे अंदर का कमजोर आत्मविश्वास मजबूत हो और तुम्हें मंच पर बोलने में किसी भी तरह के संकोच का अनुभव न हो। तुम इस प्रोजेक्ट में आज ही अपना नाम दिखा दो फिर इसका तैयारी और अभ्यास करने में मैं तुम्हारी पूरी तरह मदद करूंगा-करूंगी। हम लोग रोज शाम को 2 घंटा इस प्रोजेक्ट की प्रैक्टिस के लिए दिया करेंगे। आशा है तुम्हें सफलता प्राप्त होगी।
Related question
गांव में फैले संक्रामक रोगों को दूर करने के लिए चिकित्सा अधिकारी को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?