अपने विद्यालय की वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति के लिए विद्यालय प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए।।

औपचारिक पत्र

विद्यालय की वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र

 

दिनांक : 12 जनवरी 2024

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
महावीर विद्यालय,
राजनगर, उत्तम प्रदेश

विषय : वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अनुमति की प्रार्थना

 

आदरणीय प्रधानाचार्य सर,
मेरा नाम रोहित अवस्थी है। मैं कक्षा 10-ब का छात्र हूँ। आगामी 26 जनवरी को हमारे विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्हीं कार्यक्रमों में एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। मैं इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना चाहता हूँ। इसलिए मुझे वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति प्रदान करें और मेरा नाम विद्यालय कार्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता में दर्ज करने करवाएं।

मैंने पिछले वर्ष भी वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया था और द्वितीय पुरस्कार जीता था। मैं इस वर्ष भी वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेकर और अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयत्न करूंगा।
आशा है, आप मुझे वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति प्रदान करेंगे। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद,

आपका आज्ञाकारी शिष्य,
रोहित अवस्थी,
कक्षा – 10-ब
अनुक्रमांक – 35
महावीर विद्यालय, राजनगर (उत्तम प्रदेश)


Related questions

स्कूल में साफ-सफाई करवाने हेतु प्रधानाचार्य जी को प्रार्थना-पत्र लिखिए​।

शहर में बढ़ते हुए संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र लिखिये।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions