औपचारिक पत्र
मातृत्व अवकाश के लिए प्रार्थना-पत्र
दिनांक : 24/2/2024
रमा कुमारी,
त्रिभुज निवास,
पानीपत, हरियाणा-132103,
सेवा में,
श्रीमान निदेशक
मानव संसाधन विकास मण्डल,
जिला मुख्यालय,
पानीपत-132 104 हरियाणा
विषय: मातृत्व अवकाश के संबंध में।
महोदय,
मैं आपको इस आवेदन के माध्यम से सूचित करना चाहती हूँ कि दिनांक 23.2.2024 को मेरे घर में पुत्री ने जन्म लिया है और अब अपनी और उसकी देखभाल हेतु मुझे अगले 6 महीनों के लिए मातृत्व अवकाश की आवश्यकता है।
मैं यह मातृत्व अवकाश दिनांक 26.2.2024 से 25.8.2024 तक लेना चाहती हूँ। मेरे प्रसव और मेरी पुत्री के जन्म से सम्बंधित सभी प्रमाण इस आवेदन के साथ संलग्न है। मैंने कार्यालय के आवश्यक कार्यों के बारे में अपने सहकर्मी श्री बाबू लाल को पहले ही समझा दिया था। मेरा आपसे निवेदन है कि कृपया मुझे सरकारी नियमानुसार उपरोक्त अवधि के लिए 6 महीने का मातृत्व अवकाश स्वीकृत करने की कृपा करें।
धन्यवाद,
भवदीया,
रमा कुमारी,
सह प्रबन्धक (कार्मिक),
मानव संसाधन विकास मण्डल,
Related question
पिताजी को पत्र लिखकर पर्यटन में सम्मिलित होने की अनुमति मांगिए।