औपचारिक पत्र
उत्तर-पुस्तिकाएं को दिखाने का अनुरोध करते हुए प्रधानाचार्य को पत्र
दिनाँक – 10 जून 20224
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
समरविला हाईस्कूल,
मयूर विहार, दिल्ली-110091
विषय : परीक्षा की उत्तर-पुस्तिकाएं दिखाए जाने का अनुरोध
आदरणीय प्रधानाचार्य सर,
मेरा नाम राहुल शर्मा है। आपके समरविला हाईस्कूल की ग्यारहवीं (ब) कक्षा का छात्र हूँ । मैं विद्यालय की क्रिकेट टीम का कप्तान भी हूँ । मैं हर वर्ष परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करता हूँ। मैंने इस वर्ष अर्द्धवार्षिक परीक्षा में 95%अंक प्राप्त किए थे। लेकिन वार्षिक परीक्षा में मेरे केवल 60%अंक ही आए हैं, जबकि मेरे सभी पेपर बहुत अच्छे हुए हैं। मुझे कम से कम 80% अंक आने की आशा थी। सर, मुझे अपनी उत्तर पुस्तिका को जाँचने के विषय में संदेह है। मैं अपनी उत्तर पुस्तिका को देखना चाहता हूँ ताकि उत्तर पुस्तिका की जाँच के विषय में अपने संदेह को दूर कर सकूं। इसलिए सर, मेरा आपसे करबद्ध निवेदन है कि आप कृपया मेरी परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं दिखाने की कृपा करें और मेरी सभी उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच करवाएं । आपकी बहुत कृपा होगी ।
धन्यवाद सहित
आपका आज्ञाकारी शिष्य
राहुल शर्मा
कक्षा : 11-ब
अनुक्रमांक : 12
समरविला हाईस्कूल,
मयूर विहार,
नई दिल्ली-110091
Other questions
विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र लेने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखें।