संवाद लेखन
पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधे लगाने के संबंध में दो छात्रों के बीच संवाद
मोहित ⦂ अजय, आज तुमने कितने पौधे लगाए?
अजय ⦂ मैंने आज 20 पौधे लगाए।
मोहित ⦂ अच्छा, क्या तुमने 20 पौधे एक ही जगह पर लगाए?
अजय ⦂ नहीं, मैंने हमारे विद्यालय में 10 पौधे लगाए। उसके अलावा मैंने अपनी कॉलोनी के पार्क में 5 पौधे लगाए और 5 पौधे अलग-अलग जगहों पर लगाए।
मोहित ⦂ मैंने भी 25 पौधे लगाए और शहर के अलग-अलग जगहों पर पौधे लगाए।
अजय ⦂ लेकिन हमें पौधे लगाने का यह कार्य केवल आज के दिन तक सीमित नहीं रखना है। आज पर्यावरण के दिवस के उपलक्ष्य में हम पौधे लगा रहे हैं, लेकिन हमें पौधे लगाने का यह कार्य पूरे वर्ष निरंतर करना होगा।
मोहित ⦂ तुम बिल्कुल सच कह रहे हो। हमें केवल आज के दिन खानापूरी के लिए वृक्षारोपण नहीं करना है बल्कि पूरे दिन अलग-अलग जगहों पर निरंतर वृक्षारोपण करते रहना है, तभी हम अपने पर्यावरण के संरक्षण में कुछ योगदान दे सकते हैं।
अजय ⦂ हमें वृक्ष लगाने की आदत बना लेना चाहिए ताकि हम जीवन भर वृक्ष लगाने का पुण्य कार्य कर सकें।
मोहित ⦂ तुम बिल्कुल सच कह रहे हो। जितने अधिक वृक्ष हम लगाएंगे, हम अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए उतना स्वच्छ पर्यावरण सुनिश्चित करके जाएंगे।
अजय ⦂ हम सबको वृक्ष लगाने का कार्य निरंतर करते रहना चाहिए।
Other questions
क्रिकेट मैच के विषय में दो मित्रों की बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए।