संवाद लेखन
स्कूल पिकनिक पर जाने हेतु माँ और पुत्री के बीच हुआ संवाद
पुत्री ⦂ माँ, मुझे कल ₹500 दे देना।
माँ ⦂ क्यों क्या काम है?
पुत्री ⦂ माँ, हमारे स्कूल की तरफ से पिकनिक का आयोजन किया गया है और कक्षा के सभी छात्र-छात्राएं पिकनिक पर जा रहे हैं। हर छात्र-छात्रा को ₹500 जमा करने हैं। इन पैसों में सुबह का नाश्ता और दोपहर का लंच और शाम का नाश्ता दिया जायेगा।
माँ ⦂ तुम लोग पिकनिक पर कहाँ जाओगे? और कितने बजे से कितने बजे तक पिकनिक है।
पुत्री ⦂ माँ हमारे शहर के बाहर एक रिजॉर्ट स्थित है, वहां पर हम लोग पूरा दिन पिकनिक मनाएंगे और उसके पास के जंगल में घूमेंगे। पिकनिक सुबह 8 बजे से शाँम 5 बजे तक चलेगी।
माँ ⦂ बेटा तुम्हारे पिता आ जाएं तो तुम उनसे कह देना, वह तुम्हें ₹500 दे देंगे।
पुत्री ⦂ ठीक है माँ।
माँ ⦂ लेकिन पिकनिक में ध्यान रखना, जंगल में जंगली जानवर होते हैं।
पुत्री ⦂ माँ, हम लोग जंगल के ज्यादा अंदर नही जायेगे। बस रिजॉर्ट के आसपास का ही जंगल घूमेंगे। वहाँ कोई खतरा नही है।
माँ ⦂ तुम्हे कितने बजे पिकनिक को निकलना है?
पुत्री ⦂ मुझे सुबह 7 बजे तक विद्यालय पहुँचना है, और 7.30 सभी छात्रों के लेकर बस निकल जायेगी।
माँ ⦂ ठीक है बेटी, मैं तुम्हारे कपड़े और जरूरी समान निकाल दे देती हूँ तुम अपना बैग तैयार कर लो।
पुत्री ⦂ हाँ, माँ।
Related questions
पाठशाला के चपरासी का साक्षात्कार वाला संवाद लिखें।
गुड टच और बैड टच के बारे में बात करते हुए दो मित्रों के बीच हुए संवाद को लिखिए।