दो सैनिकों के बीच हुई बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए।

संवाद लेखन

दो सैनिकों के बीच संवाद

 

पहला सैनिक ⦂ कैसे हो भाई?

दूसरा सैनिक ⦂ मैं ठीक हूँ। तुम बताओ आज बहुत खुश नजर आ रहे हो।

पहला सैनिक ⦂ हाँ भाई मैं बहुत खुश हूँ। ये लो मिठाई खाओ।

दूसरा सैनिक ⦂: शुक्रिया भाई लेकिन यह मिठाई किस खुशी में खिला रहे हो।

पहला सैनिक ⦂ मेरी छुट्टी मंजूर हो गई है।

दूसरा सैनिक ⦂ क्या तुम छुट्टी मंजूर होने की खुशी में मिठाई खिला रहे हो?

पहला सैनिक ⦂ नहीं-नहीं ऐसी कोई बात नहीं है। दरअसल मेरी छोटी बहन की शादी है।

दूसरा सैनिक ⦂ ओह ! तो ये बात है। फिर तो मेरी तरफ से तुम्हे बधाई। अब तो तुम्हे अपनी बहन की शादी के लिए जाना ही होगा।

पहला सैनिक ⦂ हाँ भाई। मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसे मेरी सगी बहन की ही शादी हो रही हो।

दूसरा सैनिक ⦂ ऐसा क्यों? जिसकी शादी हो रही है क्यो वो तुम्हारी सगी बहन नहीं है क्या?

पहला सैनिक ⦂ भाई, वो मेरी सगी बहन से भी बढ़कर है। दरअसल मेरे माता-पिता ने उसे सगी बेटी की तरह पाला है।

दूसरा सैनिक ⦂ सगी बेटी की तरह पाला है। क्या मतलब?

पहला सैनिक ⦂ वह मेरे माता-पिता को एक मंदिर के सामने रोती हुई मिली थी, उसे कोई वहाँ छोड़ गया था।

दूसरा सैनिक ⦂ वाह भाई तुमने तो बहुत महान काम किया है। तुम्हें मेरा सलाम है।

पहला सैनिक ⦂ तुम्हें भी उसकी शादी में ज़रूर  आना है।

दूसरा सैनिक ⦂ हाँ-हाँ क्यों नहीं मैं ज़रूर आऊँगा ।


Related questions

महिला और दूधवाला के बीच हुए संवाद को लिखें।

अपने मित्र को मिट्टी के विभिन्न प्रकार बताते हुए एक संवाद लिखिए।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions