संवाद
आजकल बढ़ती हुई महँगाई से परेशान दो महिलाओं की बातचीत
महिला 1 ⦂ क्या हुआ रमा, इतनी परेशान होकर क्यों बैठी हो ?
महिला 2 ⦂ परेशानी की बात है, सोनू की मम्मी, आए दिन महँगाई बढ़ती ही जा रही है।
महिला 1 ⦂ बात तो सही कह रही हो, आज के समय में सब कुछ महंगा हो रहा है। बचत तो कुछ हो नहीं पाती है।
महिला 2 ⦂ आजकल तो कुछ नहीं बचा पाते है, सब रोज़ के घर खर्च में निकल जाता है।
महिला 1 ⦂ सरकार ने बहुत महँगाई कर रखी है और नौकरियां दे नहीं रहे है।
महिला 2 ⦂ मुझे तो समझ नहीं आता कि बच्चों की पढ़ाई कैसे होगी आगे ? महंगाई का यही हाल चलता रहा तो, हम सब का भविष्य खराब है।
महिला 1 ⦂ मुझे हर दिन बहुत चिन्ता होती है कि कैसे सब कुछ होगा ।
महिला 2 ⦂ सब कुछ महंगा हो रहा है, सब्जी से लेकर कपड़े, घर, पेट्रोल सब के दम बढ़ते ही जा रहे है।
महिला 1 ⦂ सरकार भी कुछ नहीं करने वाली है, अब ऐसे ही जीवन व्यतीत करना पड़ेगा।