गुड टच और बैड टच के बारे में बात करते हुए दो मित्रों के बीच हुए संवाद को लिखिए।

संवाद

गुड टच और बैट टच पर दो मित्रों के बीच संवाद

 

सुमन ⦂ अरे कोमल, कल स्कूल में गुड टच और बैड टच के बारे में जो सेशन हुआ था, उसके बारे में तुम क्या सोचती हो?

कोमल ⦂ वो बहुत जरूरी था सुमन। मुझे लगता है कि हर बच्चे को यह जानना चाहिए।

सुमन ⦂ तुम्हे क्या समझ आया। क्या तुम समझा सकती हो।

कोमल ⦂ गुड टच मतलब ऐसा स्पर्श जो हमें अच्छा महसूस कराए और जिसमें हमारी सहमति हो, जैसे माँ का गले लगाना या पिता का स्नेह करना। भाई बहन का गले लगाना।

सुमन ⦂ और बैड टच?

कोमल ⦂ बैड टच मतलब ऐसा स्पर्श जो हमें असहज लगे। जैसे कोई बिना हमारी अनुमति के हमें गलत तरीके से छूए। ऐसे स्पर्श से हमें बचना चाहिए और किसी बड़े को बताना चाहिए।

सुमन ⦂ हाँ, मुझे भी ऐसा ही लगता है। मैंने पहली बार सीखा कि हमें अपने शरीर के निजी अंगों को लेकर सतर्क रहना चाहिए।

कोमल ⦂ बिल्कुल सही। और यह भी कि अगर कोई हमें अजीब तरह से छूए तो उसे ‘नहीं’ कहना और किसी भरोसेमंद व्यक्ति को बताना बहुत जरूरी है।

सुमन ⦂ हाँ, और यह भी कि हमें दूसरों की निजता का भी सम्मान करना चाहिए।

कोमल ⦂ सही कहा। मुझे लगता है कि हमें अपने छोटे भाई-बहनों को भी यह सब समझाना चाहिए।

सुमन ⦂ अच्छा विचार है। साथ ही, हमें याद रखना चाहिए कि अगर कभी कुछ गलत हो, तो चुप नहीं रहना है।

कोमल ⦂ बिल्कुल! हमें अपने माता-पिता, शिक्षक या किसी विश्वसनीय वयस्क से बात करनी चाहिए।

सुमन ⦂ सही कहा कोमल। यह जानकारी हमारी सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

कोमल ⦂ हाँ सुमन, और इससे हम दूसरों की मदद भी कर सकते हैं।


Other questions

आउटडोर खेलों का महत्व समझाते हुए माँ-बेटे के बीच संवाद लिखिए।

परीक्षा में आए कठिन प्रश्न-पत्र के बारे में दो मित्रों के बीच संवाद लिखिए।

महिला और दूधवाला के बीच हुए संवाद को लिखें।

वर्षा ऋतु और ग्रीष्म ऋतु को मानव-रूप देकर उनके बीच कल्पित वार्तालाप को संवाद रूप में ​लिखिए।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions