संवाद लेखन
छोटे भाई को ईमानदारी के विषय में समझाते हुए दो भाइयों के मध्य वार्तालाप
बड़ा भाई ⦂ अंकुश, तुम्हें बहुत बधाई हो, तुम्हारी सरकारी नौकरी लग गई ।
छोटा भाई ⦂ हाँजी धन्यवाद, भैया ।
बड़ा भाई ⦂ तुम्हारी सरकारी नौकरी लग तो गई लेकिन आज मैं तुमसे एक वचन लेना चाहता हूँ।
छोटा भाई ⦂ वचन? कौन सा वचन भैया।
बड़ा भाई ⦂ तुम अपनी जॉब पूरी तरह ईमानदारी से करोगे।
छोटा भाई ⦂ हाँजी भाई, मैं पूरा वचन देता हूँ।
बड़ा भाई ⦂ तुम्हें हमेशा अपना काम ईमानदारी से करना है, कभी भी भ्रष्टाचार और बेईमानी का रास्ता कभी नहीं अपनाना है।
छोटा भाई ⦂ हाँजी मैं अपनी नौकरी ईमानदारी से करूंगा।
बड़ा भाई ⦂ ईमानदारी के रास्ते पर चलने से समाज में इज्ज़त बनी रहती है और सब लोग तारीफ करते है।
छोटा भाई ⦂ भाई, मैं हमेशा से ईमानदारी के रास्ते अपनाया और हमेशा ऐसा ही रहूंगा।
बड़ा भाई ⦂ शाबाश, हमें हमेशा अच्छे काम करने चाहिए।
छोटा भाई ⦂ ईमानदारी के रास्ते पर चलना हमारा धर्म है।
बड़ा भाई ⦂ यही सोच सब की होनी चाहिए, तभी हमारे देश से भ्रष्टाचार खत्म होगा।
Other questions:
पिकनिक की योजना बनाते हुए भाई-बहन के बीच संवाद लिखिए।
समाचार पत्र का महत्व समझाते हुए अनुज तथा अग्रज में हुआ संवाद लिखो।
दिन-प्रतिदिन बढ़ती गर्मी को लेकर रोहन और सोहन के बीच संवाद को लिखें।
क्रिकेट मैच के विषय में दो मित्रों की बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए।