धरती के संरक्षण के बारे बात करते हुए दो मित्रों के बीच संवाद लिखिए।

संवाद लेखन

धरती के संरक्षण पर दो मित्रों के बीच संवाद

संदीप ⦂ नमस्ते वंशिता! कैसी हो?

वंशिता ⦂ नमस्ते संदीप! मैं ठीक हूँ। तुम कैसे हो?

संदीप ⦂ मैं भी ठीक हूँ। अरे, तुमने सुना क्या? कल विश्व पृथ्वी दिवस है।

वंशिता ⦂ हाँ, मुझे पता है। यह हमें धरती के संरक्षण के महत्व की याद दिलाता है।

संदीप ⦂ बिल्कुल सही कहा। मुझे लगता है कि हमें इस विषय पर और गंभीरता से सोचना चाहिए।

वंशिता ⦂ मैं सहमत हूँ। हम रोज़मर्रा की जिंदगी में क्या कर सकते हैं धरती को बचाने के लिए?

संदीप ⦂ कई छोटी-छोटी चीज़ें हैं जो हम कर सकते हैं। जैसे, पानी का सही इस्तेमाल करना, बिजली बचाना, और प्लास्टिक का उपयोग कम करना।

वंशिता ⦂ हाँ, और हम पेड़ भी लगा सकते हैं। मेरे घर के पास एक छोटा सा बगीचा है, वहाँ मैंने कुछ पौधे लगाए हैं।

संदीप ⦂ वाह, यह तो बहुत अच्छी बात है! मैं भी अपने स्कूल में एक पर्यावरण क्लब शुरू करने की सोच रहा हूँ।

वंशिता ⦂ यह तो बहुत बढ़िया आइडिया है! मैं भी इसमें शामिल होना चाहूँगी।

संदीप ⦂ ज़रूर! साथ मिलकर हम और भी ज्यादा लोगों को जागरूक कर सकते हैं।

वंशिता ⦂ हाँ, और शायद हम अपने मोहल्ले में एक सफाई अभियान भी चला सकते हैं।

संदीप ⦂ बिल्कुल! याद रखो, छोटे-छोटे कदम भी बड़े बदलाव ला सकते हैं।

वंशिता ⦂ सही कहा। चलो, कल विश्व पृथ्वी दिवस पर मिलते हैं और कुछ अच्छा करते हैं धरती के लिए।

संदीप ⦂ हाँ, ज़रूर! कल मिलते हैं। अलविदा!

वंशिता ⦂ अलविदा!


Related questions

ताजा और हरी साग-सब्जी के फायदों के बारे में बात करते हुए दो मित्रों के बीच के संवाद को लिखिए।

कोरोना के कारण 3 साल बाद मिल रहे सहपाठियों के बीच हो रही बातचीत को संवाद लेखन के रूप मे लिखें।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions