मणिपुर राज्य की विशेषता के बारे में बात करते हुए दो दोस्तों के बीच संवाद लिखिए।

संवाद लेखन

मणिपुर राज्य की विशेषता बताते हुए दो दोस्तों के बीच संवाद

 

पहला दोस्त ⦂ (दूसरे दोस्त से) कैसे हो ? बहुत खुश दिखाई दे रहे हो ।

दूसरा दोस्त ⦂ हाँ ! खुशी की ही बात है इस बार मैं अपने पूरे परिवार के साथ मणिपुर घूमने जा रहा हूँ ।

पहला दोस्त ⦂ वाह ! भारत देश के सबसे खूबसूरत स्थानों के रूप में मणिपुर को भी गिना जाता है ।

दूसरा दोस्त ⦂ क्या तुम जानते हो मणिपुर ही वह स्थान हैं जहां से ही पोलो नामक खेल की शुरुआत हुई थी ।

पहला दोस्त ⦂ हाँ, मणिपुर के लोग पोलो को “सगोल कांजेई” कहते है ।

दूसरा दोस्त ⦂ मेरे पिता जी बता रहे थे कि व्यापारिक दृष्टि से भी मणिपुर का एक अलग ही स्थान है । मणिपुर में सुन्दर आभूषण बनाये जाते है जोकि अपनी हस्तकला का शानदार उदाहरण हैं ।

पहला दोस्त ⦂ क्या तुम जानते हो मणिपुर के स्थानीय भोजन में मुख्य रूप से चावल तथा मछली प्रसिद्धब है।

दूसरा दोस्त ⦂ हाँ ! मणिपुर के लोग बिना तेल का पकाया हुआ खाना बहुत ज्यादा पसंद करते है । इसके साथ ही यहाँ चाइनीस खाना भी बहुत अच्छा मिलता है । मैं तो वहाँ जाकर चाइनीस खाना ही खाऊँगा ।

पहला दोस्त ⦂ मणिपुर की राजधानी इम्फाल है और मणिपुर को साउथ एशिया का प्रवेश द्वार भी माना जाता है ।

दूसरा दोस्त ⦂ हाँ ! इसी कारण पंडित जवाहरलाल नेहरु जी नें मणिपुर को “भारत का गहना” नाम दिया था।

पहला दोस्त ⦂ मैंने सुना है कि मणिपुर राज्य से ही रासलीला की उत्पत्ति हुई है । मणिपुर के लोग नृत्य गायन में बहुत रुचि रखते है ।

दूसरा दोस्त ⦂ हाँ ! तुम सही कह रहे हो । अच्छा अब मैं चलता हूँ क्योंकि कल सुबह हमें जल्दी निकलना है।

पहला दोस्त ⦂ ठीक है । अपना ख्याल रखना ।


Other questions

पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधे लगाते हुए दो छात्रों के मध्य संवाद को लिखिए।

आजकल महँगाई बढ़ती ही जा रही है। इससे परेशान दो महिलाओं की बातचीत संवाद के रूप में लिखिए।

पिकनिक की योजना बनाते हुए भाई-बहन के बीच संवाद लिखिए।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions